नन्हें कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया गया निरीक्षण


जहानाबाद
नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जहानाबाद का निरीक्षण सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी, शिक्षा विभाग के डीपीओ दिनेश पासवान, सिविल सर्जन जहानाबाद, जे जे बी के सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया, निरीक्षण के क्रम में कामकाज का अवलोकन एवं साफ- सफाई का अवलोकन सभी पदाधिकारी के द्वारा किया गया, जिस पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर किए।
वहीं माला कुमारी सहायक निदेशक ने बताई की नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में बालकों की देखरेख एवं संरक्षण में निहित निदेशालय अंतर्गत गठित राज्य बाल संरक्षण समिति पटना द्वारा जहानाबाद में 0 से 6 वर्ष के 10 बच्चों के आवासन क्षमता वाले नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का संचालन हो रहा है, जिसके अंतर्गत एक बच्चे को गोद भी दंपति को दिया गया है, एवं रिस्टोर कर नौ बच्चों को अपने माता-पिता को सुपुर्द किया गया है।
वहीं सिविल सर्जन ने संस्था के सभी कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्था बहुत अच्छे से कार्य कर रही है, जहां 0 से 6 वर्ष के बच्चों को रखने की अच्छी व्यवस्था है एवं नियमानुसार बच्चों को गोद दिया जाता है।
मौके पर बाल कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र मेहता, समन्वयक रागिनी कुमारी, चाइल्ड एजुकेटर -सह- सामाजिक कार्यकर्ता हरिशंकर कुमार, नर्स प्रतिमा, आया रेनू, अंजली, सोनी उपस्थित रहीं।