नीलामवाद के तहत दर्ज मामलों में त्वरित निष्पादन एवं वसूली में गति लाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिया गया है।


जहानाबाद
इसी परिप्रेक्ष्य में आज आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में नीलामवाद के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक जिले के सभी नीलाम पदाधिकारियों के साथ की गई।
बैठक में बताया गया कि नीलामवाद के तहत अभी भी निष्पादन के लिए 7657 मामलें लंबित है तथा 13167.55 लाख रुपए राशि बकायेदारों से वसूली की जानी है।
विगत कुछ माह में बकायदारों को बड़ी संख्या में नोटिस भी जारी किया गया है तथा बॉडी वारंट भी जारी हुए हैं। यदि सरकारी राशि को लौटाने में बकायेदार कोताही बरतते हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत उनपर कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
आज की बैठक में आयुक्त महोदय के द्वारा सभी नीलाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने कार्य के साथ-साथ निरंतर एवं नियमित नीलामवाद के तहत सुनवाई करें, नोटिस निर्गत करें एवं तामिला हो जाने पर यदि बकायेदार की उपस्थिति नहीं होती है, तो बॉडी वारंट जारी करें। आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस पदाधिकारीयों को निर्देश दिया कि बॉडी वारंट निर्गत होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी लाए।