देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

“मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना” के तहत नगर पंचायत काको मे 2 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विकास योजनाओं का घोसी विधायक ने किया अनुशंसा !

(काको) जहानाबाद

नगर पंचायत काको के चौतरफा विकास के लिए घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव जी द्वारा लगातार प्रयास जारी है तथा स्वच्छ काको और सुन्दर काको बनाने का पहल शुरू है जिसके तहत नाली-गली, सङक-हाई मास्ट लाईट आदि के यथाशीघ्र निर्माण के लिए *”मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना”* के तहत नगर पंचायत काको के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक राशि की विकास योजनाओं का घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने अनुशंसा किया है ! मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला स्तरीय संचालन समिति के सचिव सह जिलाधिकारी, जहानाबाद को दिए गए अनुशंसा – पत्र के माध्यम से अत्यंत महत्वपूर्ण कुल पन्द्रह योजनाओं को यथाशीघ्र सम्पन्न कराने की बात कही है !
जिसके तहत :- *1.)* काको दक्षिण टोला से पहलबिगहा जाने वाली आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक  *2.)* काको बाजार के टेम्पु स्टैन्ड से प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय तक नाली तथा पीसीसी सङक  *3.)* गुलामीचक गांव मे चौधरी टोला से पईन तक ढक्कनयूक्त नाला  *4.)* काको बाजार मे अकबर ईमाम पथ के निकट हाई मास्ट लाईट  *5.)* बीबी कमाल दरगाह के निकट हाई मास्ट लाईट  *6.)* काको बङी पनिहास सूर्य मंदिर के निकट हाई मास्ट लाईट की मरम्मती  *7.)* जहानाबाद – बंधुगंज मुख्य मार्ग (एन-एच) से सातनपुर गांव के अंतिम के छोर तक नाली तथा पीसीसी सङक  *8.)* काको बङी पनिहास सूर्यमंदिर से इमलीबाग अंतिम छोर तक ईट सोलिंग तथा पीसीसी सङक  *9.)* काजीसराय-इमलिया आरसीडी सङक से हमीनगर गांव तक नाली तथा पीसीसी सङक  *10.)* मध्य विद्यालय पहलबिगहा से गांव के अंतिम छोर तक पीसीसी सङक  *11.)* काको पासवान टोला मे नाला की मरम्मती तथा ढक्कन  *12.)* पहलबिगहा गांव से आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक  *13.)* प्राथमिक विद्यालय इसलामचक से आरडब्लूडी सङक तक पीसीसी सङक  *14.)* छोटी काको के उतरी मांझी टोला व दक्षिणी मांझी टोला से पईन तक ढक्कनयूक्त नाला  *15.)* भेलूबिगहा महादलित टोला से पईन तक ढक्कनयूक्त नाला निर्माण आदि प्रमुख व अत्यन्त महत्वपूर्ण  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!