मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया तथा जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी द्वारा 1,935 विशिष्ट शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण


जहानाबाद
मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र अधिवेशन भवन, पटना में वितरण किया गया, तथा सीधा प्रसारण जहानाबाद जिले में अब्दुलबारी सिद्दकी नगर भवन, जहानाबाद में नव नियुक्त शिक्षकों के समक्ष किया गया।
जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र समारोह का विधिवत दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। साथ ही बारी बारी से 1,935 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जिसमें कक्षा I से V तक के 1349 औपबंधिक शिक्षक, कक्षा VI से VIII तक के 358 औपबंधिक शिक्षक, IX से X तक के 183 औपबंधिक शिक्षक तथा XI से XII तक के 45 औपबंधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र समारोह में वितरित किया गया।
हुलासगंज प्रखंड में 182 शिक्षक, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 307 शिक्षक, मखदुमपुर प्रखंड में 482 शिक्षक, काको प्रखंड में 318 शिक्षक, मोदनगंज प्रखंड में 135 शिक्षक, जहानाबाद सदर प्रखंड में 323 शिक्षक तथा घोषी प्रखंड में 188 शिक्षक दिया गया है।
कक्षा I से V तक में 1212 सामान्य शिक्षक एवं 137 उर्दू विषय के शिक्षक, उसी प्रकार कक्षा VI से VIII तक में गणित/विज्ञान विषय के 86 शिक्षक, सामाजिक विज्ञान विषय के 137 शिक्षक, हिन्दी विषय के 43 शिक्षक, अंग्रेजी विषय के 38 शिक्षक, व्यायाम के 35 शिक्षक, संस्कृति विषय के 09 शिक्षक उर्दू विषय के 10 शिक्षक है। जबकि कक्षा IX से X तक में विज्ञान विषय के 39 शिक्षक, गणित विषय के 21 शिक्षक, समाज विज्ञान विषय के 43 शिक्षक, हिन्दी विषय के 12 शिक्षक, व्यायाम के 14 शिक्षक, उर्दू विषय के 18 शिक्षक, अंग्रेजी विषय के 06 शिक्षक, संस्कृति विषय के 11 शिक्षक, ललित कला विषय के 05 शिक्षक, संगीत के 12 शिक्षक एवं अर्थशास्त्र विषय के 02 शिक्षक है। कक्षा XI से XII तक में जन्तु विज्ञान विषय का 06 शिक्षक, गृह विज्ञान विषय के 10 शिक्षक, रसायन शास्त्र विषय के 01 शिक्षक, हिन्दी विषय के 06 शिक्षक, उर्दू विषय के 01 शिक्षक, कम्प्यूटर विषय के 06 शिक्षक, राजनीतिक विज्ञान विषय के 03 शिक्षक, इतिहास विषय के 01 शिक्षक, अर्थशास्त्र विषय के 01 शिक्षक, व्यायाम के 01 शिक्षक, अंग्रेजी विषय के 01 शिक्षक, सामाज शास्त्र विषय के 03 शिक्षक, वनस्पति विज्ञान विषय के 02 शिक्षक, इंटरपेनियरशिप विषय के 01 शिक्षक तथा भूगोल विषय के 01 शिक्षक को जहानाबाद जिला के लिए नियुक्त किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए अपील किया कि आप सभी को बहुत ही जवाबदेही पूर्ण कार्य दिया गया है। आप सभी के हाथों में हमारे देश के नव निहाल बच्चों का हाथ दिया गया है, इसे पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखेंगे और पूरी ईमानदारी से उन्हें पढ़ाते हुए एक होनहार नागरिक बनाएंगे।