मखदुमपुर विधायक सतीश दास के खिलाफ राजद के ही अकलियत समर्थकों ने खोला मोर्चा


काजीसराय में बैठक कर लालू यादव व तेजस्वी यादव से शिकायत करने की कही बात
मखदुमपुर विधानसभा अंतर्गत काजी सराय में
राष्ट्रीय जनता दल के अकलियत समर्थकों ने बैठक कर मखदुमपुर विधायक सतीश दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।। बैठक की अध्यक्षता अनाउर रहमान चाँद द्वारा किया गया इस बैठक में पूर्व मुखिया लाला खान जुल्फिकार खान मासूम खान नेहाल मलिक डॉक्टर अहमद हुसैन सग़ीर अंसारी सिराज खान जुबेर मलिक मोहम्मद मुमताज आफताब साहब मोहम्मद मजीद कुरैशी मोहम्मद एजाज सहित काफी संख्या में अकलियत समाज के लोग शामिल हुए और मखदुमपुर विधायक सतीश दास के बारे में बोलते हुए कहा की इनके कार्यकाल में मुसलमान की अनदेखी की जा रही है उनके हक से उन्हें महरूम किया जा रहा है।। अगर हम लोग कोई बात कहते भी है तो उसे विधायक सतीश दास द्वारा टाल दिया जाता है।। और अगर हमारे गांव जवार में आते हैं तो हम लोगों के पास नहीं बल्कि विरोधियों के पास जाकर बैठते हैं और उन्हीं की बात सुनते हैं जबकि हम लोगों ने लालू यादव तेजस्वी यादव के निर्देश पर चुनाव में अपना सब कुछ न्योछावर कर मदद करने का काम किया अगर इसी तरह का चलता रहा तो हम लोग अब कोई बड़ा फैसला लेंगे साथ ही साथ बैठक में अकलियत समाज के लोगों ने लालू यादव एवं तेजस्वी यादव से इनकी शिकायत करने की बात कही