देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

मखदुमपुर काली मंदिर के समीप दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शुक्रवार को मखदुमपुर बाजार स्थित काली मंदिर के समीप स्वर्गीय सुशांत सिंह यादव स्मृति दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में  स्थानीय 24 पहलवान पहुंचकर अपना करतब दिखाएं। इस दौरान पहलवानों ने एक दूसरे को पटकने की होड़ देखी गई ।अंतत सभी पहलवानों को पटखनी देते हुए सरेंन गांव निवासी पहलवान पवन कुमार ने प्रथम ,महगुपुर निवासी विकास कुमार दुतीय एवम महगुपुर गांव निवासी सत्राजित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। दंगल का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता सुमन यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेत्री कुमारी सुमन सिद्धार्थ एवं नगर पंचायत मखदुमपुर के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज कुमार विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने विजेता पहलवान को इनाम स्वरूप प्रथम को ₹11000 नगद एवं शील्ड ,दुतीय को 5500 रुपये एवम सील्ड एवम तृतीय को 3100 रुपये नगद एवम सील्ड देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के आयोजक सुमन यादव ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से स्वर्गीय सुशांत सिंह यादव के स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहा हूं इसके पूर्व दंगल सुशांत सिंह यादव  आयोजित कराते थे। उनके निधन होने के बाद उनके स्मृति में दंगल आयोजित करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में मुखिया अजित कुमार उर्फ खट्टू यादव ,राजद नेता राजप्रेम यादव, ललन यादव अवधेश यादव ,जयनन्दन कुमार विजय गुप्ता मनोज पहलवान वीरेंद्र महतो विल्ला यादव समेत दंगल देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!