क्रिकेट(बालक) अंडर-14 के राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु 16 बालकों की टीम सहरसा के लिये रवाना।


जहानाबाद
खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय(अंतर जिला) विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 क्रिकेट(बालक) अंडर-14 का आयोजन सहरसा जिला में दिनांक 10.11.2024 से 16.11.2024 तक होना निर्धारित है। जहानाबाद जिला से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 में चयनित क्रिकेट(बालक) अंडर-14 की टीम को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज दिनांक 09.11.2024 को क्रिकेट(बालक) अंडर-14 की टीम सहरसा जिला के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, जहानाबाद पूनम कुमारी द्वारा खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी गई।
क्रिकेट (बालक) अंडर-14 में 16 खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में होने जा रही है, जिनका नाम इस प्रकार हैः- आयुष रंजन, प्रज्ञान कश्यप, दिवाकर कुमार, विशु प्रताप सिंह, लव कुमार, राज कुमार, हर्ष राज, उमंग कुुमार, शिवांश राज, भास्कर शर्मा, आलोक कुमार, मो0 अयान, अनीश कुमार, युवराज शर्मा, आर्यन निधि, संस्कार कुमार है।
क्रिकेट (बालक) अंडर-14 अंडर-14 वर्ग में टीम प्रभारी के रूप में श्री उज्जवल कुमार, शा0अनुदेशक उत्क्र0म0वि0,सेसम्बा, रतनी फरीदपुर एवं टीम कोच के रूप में श्री देवनारायण शर्मा, शा0अनुदेशक आदर्श म0वि0,शकूराबाद, टीम को सहरसा ले जाने एवं लाने हेतु प्राधिकृत किया गया है।
उक्त अवसर पर श्री राकेश रंजन, (शा0शिक्षक), श्री अजीत कुमार, पी0डब्लू0डी0 निर्वाचन आईकॉन-सह-एथलेटिक्स संघ के सचिव, संतोष कुुमार, वरीय खिलाड़ी, क्रिकेट, कार्यालय कर्मी एवं खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।