किंजर के वरुण ने बीपीएससी में पाई सफलता


किंजर , अरवल : अरवल जिले के किंजर ग्राम स्थित कुशवाहा पट्टी निवासी राकेश चंद्र वरुण ने 69 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है वरुण की प्रारंभिक शिक्षा जहानाबाद स्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल जहानाबाद से हुई थी इस स्कूल से दसवीं सीबीएसई की परीक्षा पास करने के बाद प्लस टू जीएन हायर सेकेंडरी स्कूल रांची झारखंड से इंटर किया फिर बीटेक की पढ़ाई चेन्नई के इंजीनियरिंग कॉलेज से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ में भी स्नातक किया है गत दिनों पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे वरुण के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह डिप्लोमा होल्डर हैं वहीं माता एक कुशल गृहणी है वरुण ने चौथी बार में यह सफलता हासिल की है बीएससी में इनका 562 रैंक है आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में चयनित हुआ है वरुण इस सफलता का सारा श्रेय अपने बड़े भाई एवं पूर्व स्थल सैनिक अमिताभ चंद्र रेनू को देना चाहता है इनका कहना है कि मेरे प्रारंभिक पढ़ाई में मेरे बड़े भाई ने सेवा में सर्विस करते हुए अपने वेतन का काफी हिस्सा मेरे भविष्य बनाने में खर्च कर दी है उन्हें मैं भूल नहीं सकता वहीं वरुण को सफलता पाने से उनके परिजन सहित किंजर ग्राम के सभी वर्ग के लोग काफी खुश हैं इस लड़के की सफलता पर आम लोग उसके माता-पिता भाई-बहन को बधाई दे रहे हैं मिठाइयां भी बाटी जा रही है