खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय (अंतर जिला) विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25


क्रिकेट अंडर-17 का आयोजन जिला गाँधी स्टेडियम, बेगूसराय, बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम, बेगूसराय जिला में दिनांक 23.11.2024 से 04.12.2024 तक होना निर्धारित है।*
*टाईशीट के अनुसार जहानाबाद जिले का मैच दिनांक 24.11.2024 से 04.12.2024 तक होना है।*
जहानाबाद
जहानाबाद जिला से जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2024-25 में चयनित क्रिकेट अंडर-17 की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज दिनांक 23.11.2024 को क्रिकेट अंडर-17 की टीम को अरवल जिला के लिए जिला पदाधिकारी, श्री धनंजय कुमार द्वारा रवाना किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को जीतने के लिए प्रेरित किया गया। क्रिकेट अंडर-17 में कुल 16 खिलाड़ियों की सहभागिता होने जा रही है, जिसका नाम इस प्रकार हैः-प्रेम कुमार, गोलू कुमार, राज कमल, प्रवीण कुमार, संतन कुमार, सोनू कुमार, आयुश राज, ऋषिकेश राज, अंकुल कुमार, आदित्य कुमार, मो0 मोजामिल आलम, तलहा खालिद, यश राज, प्रतिक सुयांश, नितिन राज, आदित्य गौतम हैं। क्रिकेट अंडर-17 की टीम को बेगूसाय जिला ले जाने हेतु टीम प्रभारी के रूप में श्री अनिल कुमार, शारीरिक शिक्षक, उच्च विद्यालय, शकूराबाद,एवं टीम कोच के रूप में श्री हिमांशु शेखर, उच्च विद्यालय, उमता, धरनई, को प्राधिकृत किया गया है। इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, श्रीमती पूनम कुमारी, कार्यालय कर्मी एवं अन्य मौजूद थे।