देशधर्मबिहारराज्यलोकल न्यूज़

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के कार्यो को सराहा,मजार पर की चादरपोशी

लोकतंत्र की आवाज़
गया ।हजरत नूरुल होदा कादरी के उर्स के मौके पर केंद्रिय मंत्री भारत सरकार जीतन राम मांझी  ने चादरपोसी की एवं बिहार के अमन,शांति, विकास और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए विशेष दुआ की वहीं श्री मांझी ने विकास कुमार माली और कन्या विवाह विकास सोसायटी के पूरी टीम को ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यो में हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए सराहा ,इस चादरपोशी समारोह का नेतृत्व खानकाह के मसहूर आलीमेदिन एवं जदयू के सीनियर लीडर मौलाना उमर नूरानी ने की,इस मौके पर मौजूद रहे बताते चलें हजरत नूरुल होदा कादरी के उर्स के मौके पर गया जिला प्रशासन की तरफ से गया डीएम डॉक्टर त्यागराजन ,एसएसपी आशीष भारती  ने चादरपोशी की,इस चादरपोशी समारोह का नेतृत्व खानकाह के मसहूर आलीमेदिन एवं जदयू के सीनियर लीडर मौलाना उमर नूरानी ने की, इस अवसर पर बिहार के अमन, शांति,विकास और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए विशेष दुआ की गई है,याद रहे इस खानकाह में हर साल उर्स के मौके पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की ओर से चादरपोशी की जाती है,इस मौके पर मौजूद रहे कन्या विवाह & विकाश सोसाइटी के सचिव जनाब विकास कुमार  माली ने कहा की ऐसे पावन मौको पर सेवा कार्यकर के मन को बड़ा सुकून मिलता है वहीं हसीबुल्लाह अंसारी ने मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी  है।सभी का स्वागत कबीलेतारीफ था, इस पावन मौके पर शाहजी कमर,आफताब आलम उर्फ रिंकू,मोहम्मद बॉबी खान,बादशाह, सैयद इकबाल हुसैन,असद परवेज उर्फ कमांडर, अंसारी,एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!