देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
कामरेड अवधेश मांझी के अंतिम संस्कार में ,बडी संख्या में लोग जुटे


जहानाबाद
कामरेड अवधेश मांझी प्रखंड कमेटी सदस्य घोसी (जहानाबाद )ने अंतिम सांसे ली। उनकी मृत्यु अपराहन लगभग 3:00 बजे हुआ।ये लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे, इनकी मृत्यु उनके सुपुत्री के गांव योगाबीघा (जहानाबाद) में हुआ। उनका अंतिम संस्कार उनके पैत्रीक गांव करहरा मोदनगंज में हुआ, उनके दाह -संस्कार में बडी संख्या में लोग जुटे । ये भाकपा माले में 80 के दशक के शुरुआत से ही कार्यरत थे। यह बड़े ही कर्मठ ईमानदार कार्यकर्ता रहे हैं,समय परिस्थिति के अनुकूल पार्टी ने जो भी जवाब देही दी बेहिचक पार्टी के जिम्मेवारी को पूरा करते रहे, पार्टी के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
भाकपा माले जिला कमेटी उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लाल सलाम पेश करती है।