देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
काको में आयोजित हुआ डान्स महोत्सव


काको (जहानाबाद)
जहानाबाद काको में किया गया डांस महोत्सव जिसमें मुख्य अतिथि ( चेयरमैन राहुल रंजन जी एवम ( वार्ड परिषद सौरव कुमार इस कार्यक्रम के संयोजक ड्रीम डांस क्लास के निदेशक चंदन कुशुवाहा जी रहे जिसमे प्रथम पुरुस्कार अनवेश कुमारी और द्वितया सलोनी कुमारी एवम तृतीय श्रुति सिंह किटु को मिला , जिसमे मंच संचालन कर रहे जहानाबाद के युवा कवि एवम समाज सेवी शायर निशांत ने भी अपना जलवा बिखेरा , इस कार्यक्रम के सहयोगी अंकित रोहित रोशन अनूप मोहित ऋतिक सनी कुमार रहे।