ज्योत्सना युवा मंडल ने मनाया संविधान दिवस


हुलासगंज (जहानाबाद)
नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा ज्योत्सना युवा मंडल के तत्वाधान में हुलासगंज प्रखंड के बुढ़हानपुर गांव में संविधान दिवस मनाया गया। जिसका उद्घाटन वौरी पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश सुमन एवं भूतपूर्व मुखिया रविकांत रंजन ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर पदयात्रा का आयोजन किया गया जो की बुढ़हानपुर से हुलासगंज आश्रम तक संपन्न हुआ इस अवसर पर उद्घाटन कर्त्ता ने कहे की भारत में संविधान दिवस 26 नवंबर 1949 को हमारा देश संविधान अपनाया था, इस दिन संविधान को याद दिलाने का काम करता है संविधान दिवस का जनक डॉक्टर बी आर अंबेडकर को माना जाता है आज ही मध्य विद्यालय कोकरसा में कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार ने किया जिसकी अध्यक्षता ज्योत्सना एवं मंडल के सचिव रणधीर कुमार ने किया निबंध प्रतियोगिता में गुड़िया कुमारी प्रथम मोनी कुमारी द्वितीय आरती कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर शिक्षक संजीव कुमार दिवाकर कुमार पवन कुमार रितिक आदि उपस्थित थे ।