जिला प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी से छठ महापर्व के अवसर पर घाटो एवं पूजा स्थलों पर साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कराया जा रहा है कार्य


जहानाबाद
छठ महापर्व पूरे बिहार के जनमानस के हृदय में विशेष स्थान रखता है एवं यह महापर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के माहौल में मनाया जाए ,इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार साफ सफाई, सौंदर्यीकरण , चेंजिंग रूम की व्यवस्था , घाटों तक पहुंच पथों के मरम्मती का कार्य कराया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा विगत माह से ही छठ महापर्व के दौरान जिलावासियों को समुचित व्यवस्थाएं मिले ,के लिए लगातार जांच के साथ-साथ प्रशासनिक महकमें के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है।
नगर परिषद, जहानाबाद क्षेत्र का संगम घाट, गौरक्षिणी एवं ठाकुरबाड़ी घाट हो , या फिर काको का अत्यंत पवित्र स्थल काको सूर्य मंदिर या फिर अमथुआ का धरहरा घाट, मखदुमपुर का सुगाव पंचायत में यमुने नदी का घाट ,सबदलपुर घाट, पलेया, सुमेरा सूर्य मंदिर , सरेन के दरधा नदी के किनारे स्थित सूर्य मंदिर का घाट हो या फिर सेरथूआ का घाट ,सभी स्थानों पर साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी अपने नेतृत्व में साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण ,आवाजाही के प्रशस्त मार्ग उपलब्ध हो ,इसके लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं ,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायतो की पूरी स्वछता टीम ,स्थानीय घाटों के साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण में जुटी हुई है। इस पूरे कार्य में स्थानीय लोगों का भी साथ प्रशासन को मिल रहा है।
नगर परिषद जहानाबाद स्थित गौरक्षिणी ,ठाकुरबाड़ी, संगम घाट सभी जगह रंगरोधन एवं पेंटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर परिषद जहानाबाद विगत कई सप्ताह से लगातार युद्ध स्तर पर साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्य में जुटा हुआ है।
काको सूर्य मंदिर स्थित घाटों की सुंदरता देखते ही बन रही है एवं यहां सुंदर कलाकृतियों से पूरे घाट को सजाया गया है ,वही तालाब में फव्वारे की व्यवस्था नगर पंचायत ,काको के स्तर से की गई है।
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा स्वयं भी छठ की तैयारी के संबंध में स्थलीय जांच हुई भी समय-समय पर की जा रही है।