जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 36 आवेदन प्राप्त हुए, त्वरित निष्पादन का आदेश


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा, समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया। आज जनता दरबार में कुल 36 परिवाद प्राप्त हुए। आज के जनता दरबार में 22 आवेदन पैक्स चुनाव हेतु मतदान केंद्र से संबंधित, शेष राजस्व, अतिक्रमणवाद, आपसी विवाद, सहित अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पैक्स चुनाव हेतु मतदान केंद्रों से संबंधित दिशा निर्देशों के निमित्त कार्यान्वयन/ शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। अन्य परिवादियों की समस्याओं को भी सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए, सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए, ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियो एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को साफ निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतो का निष्पादन ससमय करें जिससे की परिवारी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके।
जनता दरबार में प्राप्त परिवाद, संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए ,आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई हेतु, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), श्री विनय कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री राजीव कुमार सिन्हा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, श्रीमती रचना, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, श्रीमती वंदना कुमारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती पूनम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।