जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, मिशन परिवार विकास कार्यक्रम


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति, जहानाबाद की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न की गई।
बैठक में में सर्वप्रथम दिनांक 18 नवम्बर 2024 से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अन्तर्गत शुरू हो रहे पुरूष नसबंदी पखवाड़ा में लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी कर लेने का निदेश अधीक्षक के साथ साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया ।
इसी कार्यक्रम अन्तर्गत रतनीफरीदपूर,काको, हुलासगंज एवं मखदुमपूर द्वारा अंतःकक्ष के मरीजों को पोर्टल पर अपडेट नही करने पर अत्यंत हीं कडे़ शब्दो में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलम्ब शत प्रतिशत अंतःकक्ष के मरिजों को अपडेट करना सुनिश्चित करने अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रत्येक माह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत मोबाईल टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एन.आर.सी. में कुपोषित बच्चों को भर्ती करवाने का निदेश दिया गया ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। विभिन्न ऑकड़ों में आ रहे त्रुटिओं को दुर करने एवं उन त्रुटियों को पुनः नही दोहराने को सुनिश्चित करने हेतु अधीक्षक एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गुणवतापूर्ण डाटा भैलिडेशन कमिटि की बैठक का आयोजन प्रत्येक माह करने का निदेश दिया गया।