देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला गंगा सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

जहानाबाद
   बायो मेडिकल कचरा उठाव हेतु संबंधित एजेंसी को सख्त  निर्देश दिया गया कि जिन इकाईयों से बायो मेडिकल कचरा का  उठाव किया जा रहा है वहां पर अनिवार्य रूप से लॉग बुक संधारण किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग से  उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेडिकल कचड़ा उठाव करने वाली एजेंसी के लोग बुक का अनुश्रवण अनिवार्य रूप से करेंगे,और उसका प्रतिवेदन  ससमय उपलब्ध कराएंगे।
यह भी  निर्देश दिया गया कि सभी पंजीकृत संस्थान की सूची जिला परियोजना पदाधिकारी ,नमामि गंगे जहानाबाद  अमित कुमार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
     साथ ही साथ  स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी को मेडिकल कचरा को बेहतर तरीके से एकत्रित एवम् उठाव हेतु अपने तरफ से भी नियमित जांच करते हुए प्रतिवेदित करेंगे।



   
        बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, जहानाबाद नगर क्षेत्र के द्वारा बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी की जा रही है।  निर्देश दिया गया कि जप्त किए गए प्लास्टिक को  प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट को भेजा जाए ताकी उसे प्रोसेस किया जा सके।
          नदी में संचारित होने वाले नाले के पानी को रोकने संबंधित कार्रवाई हेतु बुडको एवं नगर परिषद को निर्देश दिया गया।
नगर क्षेत्र में निर्मित अथवा निर्माणधीन भवनों के ऊपर जल संचयन संरचनाओं के निर्माण पर अनुश्रवण कार्य करने का निर्देश दिया गया। निर्मित अथवा निर्माणाधीन निजी भवन ,कमर्शियल कंपलेक्स आदि पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण हेतु जागरूक तथा प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को उनके प्रखंड अंतर्गत आयोजित किए गए जल चौपाल तथा जनता से प्राप्त फीडबैक से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं आगामी जल चौपाल के आयोजन में जल संचयन का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
       दरधा नदी कीनारे बसे आम लोगों को नदी में कचडा  न फेंकने को लेकर जीविका नेहरू युवा केन्द्र के सक्रिय सहयोग से जन जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में निदेशक डीआरडीए, श्री कनिष्क कुमार सिंह एवं जिला गंगा समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!