जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का हुआ भव्य स्वागत


जहानाबाद
आज बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में सभा के संबोधित करने जाने के क्रम में जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस के नेतृत्व में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा का जहानाबाद के सीमा पर सैकड़ों गाड़ियों एवं हजारों समर्थकों के साथ स्वागत किया दोनों नेताओं के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारों से गूंजा दिया तत्पश्चात दोनों नेताओं को फूलों के माला से लाद दिया, सैकड़ों गाड़ियों के काफिला के साथ मंत्री जी पूरे जहानाबाद शहर होते हुए बेलागंज के लिए प्रस्थान किया, कार्यक्रम के बारे जदयू नेता ने निरंजन केशव प्रिंस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद हमारे अभिभावक ललन बाबू एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा जी पहली बार जहानाबाद आए इसी खुशी में दोनों नेताओं का जहानाबाद के धरती पर भव्य स्वागत किया गया स्वागत से गद – गद नेताओं ने भी सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया एवं सभी को अपने संगठन के कार्य में लगे रहने के लिए कहा एवं बोला कि 2025 के चुनाव में बहुत कम समय बचा हुआ इसलिए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत रखे। दोनों नेताओं का जहानाबाद शहर में भी प्रिंस के नेतृत्व में सेवनन, काको मोड़,अरवल मोड़ एवं अंबेडकर चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा जेसीबी से फूल बरसा कर स्वागत किया गया इस स्वागत कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,राकेश कुमार चुन्नू,जीतेश चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,रामप्रवेश कुशवाहा, राजू पटेल,मुरारी यादव,विनय विद्यार्थी सहित हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।