जहानाबाद जिले के टेहटा स्थित द डाटा एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट को मिला राज्यस्तरीय अवार्ड


टेहटा (जहानाबाद)
डीआईटीआरपी के द्वारा द डाटा एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट को मिला बिहार एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड
मखदुमपुर प्रखंड के अंतर्गत टेहटा के द डाटा एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट को मिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार एक्सीलेंस एजुकेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया यह सम्मान डीआईटीआरपी के द्वारा पटना के लेमन ट्री प्रीमीयर होटल में आयोजित किया गया यह सम्मान संस्था के डायरेक्टर तरुण सिन्हा को उनके कंप्यूटर शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान और छात्र-छात्राओं के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर मिला यह पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद संस्था के डायरेक्टर तरुण सिन्हा ने डीआईटीआरपी के सभी सहकर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मान उन सभी के समर्पण और परिश्रम का प्रतीक है द डाटा एक्सपर्ट इंस्टीट्यूट शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए छात्रवृत्ति, सहायता और प्लेसमेंट जैसे अवसर प्रदान कर रहा है संस्था को पूर्व में भी भारत पे के फाउंडर आशनीर ग्रोवर के कर कमल द्वारा मुंबई में इंडिया टॉप हंड्रेड इंस्टिट्यूट में भी अवार्ड मिल चुका है संस्था द्वारा डीसीए, एडीसीए, एडीआईटी, डीसीटीटी,टैली, डीटीपी, टाइपिंग एवं इंटरनेट आदि विभिन्न कार्यक्रम चलाया जाता है साथ ही संस्था कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत
निशुल्क प्रशिक्षण देती है जिसके अंतर्गत कंप्यूटर, भाषा कौशल एवं संवाद कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है संस्था छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए हमेशा अच्छे अवसर प्रदान करते रहती है।