जहानाबाद ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन व फुड फेयर भव्य हुआ आयोजन


जहानाबाद
प्रतिभावान बच्चों को बस मौके की तलाश होती है मौका मिलते ही ऐसी प्रतिभा दिखाते हैं कि लोगों को आश्चर्यजनक होता है और यही दिख रहा था संविधान दिवस के मौके पर जहानाबाद के निजामुद्दीन पुर में अवस्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में जहां साइंस एग्जीबिशन व फूड फेयर का भव्य आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अजय कुमार प्रिंसिपल रंजना शर्मा व डॉक्टर कुशाग्र वत्स द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई ।।
इस मौके पर बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन में चंद्रयान-3 लंग्स कार्बन सर्वर वाटर प्लांट विद वैरियस लिक्विडस,रोबोटिक हैंड
कंपेयर इलेक्ट्रोलाइट्स इन स्पोर्ट्स ड्रिंक मेजर एल्गी ग्रोथ
स्टैंड ओंन ए पाइल ऑफ पेपर कप्स
क्रिएट ए रेनबो ऑफ फ्लेमस
टाउन सिटी सहित अनेक चीजों का अपने हाथों से निर्माण कर यह साबित किया कि भविष्य में अगर मुझे मौका मिला तो देश में भी अपना नाम रौशन कर सकते हैं।।
विद्यालय के अध्यक्ष अजय कुमार प्रिंसिपल रंजना शर्मा व डॉक्टर कुशाग्र वत्स सहित सभी अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओ ने स्वाद लिया । ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन अजय कुमार प्रिंसिपल रंजना शर्मा डॉ कुशाग्र वत्स ने साइंस एग्जीबिशन के एक एक स्टॉल का मोआईना किया और बच्चों से उनके द्वारा बनाए हुए चीजों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली एवं खुशी और गर्व का एहसास किया इस मौके पर प्रिंसिपल रंजना शर्मा चेयरमैन अजय कुमार एवं डॉक्टर कुशाग्र वत्स ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा यह कार्यक्रम भी शिक्षा का एक हिस्सा है ।
इस अवसर पर पर वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र कुमार प्रमोद कुमार अरुण कुमार शशि रंजन कमलेश शर्मा अजय कुमार शंभू कुमार जितेंद्र कुमार अभिषेक कुमार अरुण कुमार रोशन कुमार अनुपम शर्मा प्रियंका शर्मा कंचन कुमारी साइंस टीचर शशि रंजन सर प्रमोद सर और अभिषेक सर का महत्वपूर्ण योगदान दिखा जिससे बच्चों ने साइंस एग्जीबिशन एवं फूड फेयर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।।।