गायत्री परिवार युवा शाखा ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 179वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षण गृह जहानाबाद में किया गया। पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक शशिभूषण कुमार ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं। वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे। हमारे लिए यह जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि पेड़ कितने मायने रखते हैं। कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं।पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं। वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
इस पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार, व्यस्थापक कौशल कुमार,विनोद कुमार, शंकर,कुमार, शुभम राज, गोपीकृष्ण एवं पर्यवेक्षण गृह के कर्मी करण कुमार, वकील राम,प्रेमरंजन कुमार,सूर्यदेव कुमार छोटन कुमार उपस्थित थे।