एसडीपीओ ने की कुर्था के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की तैयारी एक तरफ जहां जोर-शोर से चल रही है तो दूसरी तरफ छठ महापर्व के दौरान विधि व्यवस्था से लेकर तमाम प्रकार के ट्रैफिक कंट्रोल पार्किंग स्थल वेरिफिकेशन समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को अरवल एसडीपीओ कृति कमल ने प्रखंड क्षेत्र के कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर, मोतीपुर, पंचतीर्थ धाम, सती नगरी लारी समेत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मुख्य रूप से विभिन्न घाटों पर साफ सफाई ट्रैफिक कंट्रोल पार्किंग स्थल के अलावा छठ घाटों के किनारे बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया हालांकि उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी इस मौके पर उन्होंने कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को कई आवश्यक निर्देश भी दिए इस मौके पर कुर्था थानाध्यक्ष के अलावा एएसआई संजय कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।