एलेन कूपर के एक्सक्लूसिव शोरूम का जदयू नेता राजू सिंह ने किया शुभारंभ


शुभारंभ के मौके पर दिया जा रहा है शानदार ऑफर*
अब जहानाबाद के लोग भी एलेन कूपर जैसे ब्रांड के जूते चप्पल सैंडल जींस शर्ट ब्लेजर बंडी सहित अन्य चीजे पहन सकेंगे क्योंकि अब जहानाबाद में बिजली ऑफिस के सामने एलेन कूपर का एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ जदयू नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राजू सिंह द्वारा फीता काटकर एलेन कूपर के एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा अभिमन्यु कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे लोगों ने शुभारंभ के मौके पर एलेन कूपर के कपड़ों एवं जूते की खरीदारी की मालूम हो कि एलेन कूपर जाना माना ब्रांड है जिसके देश के विभिन्न राज्यों में
एवं बिहार के पटना सहित कई बड़े जिलों में शोरूम है जहानाबाद में इसकी कमी थी जो पूरी हो गई पूरे धूमधाम के साथ एलन कूपर शोरूम का काको रोड बिजली ऑफिस के सामने शुभारंभ किया गया
यहां एक से बढ़कर एक जूते चप्पल सैंडल बेल्ट पर्स मेंस वियर में जींस शर्ट ब्लेजर बंडी पैंट सहित अन्य चीज हैं इस अवसर पर जदयू नेता राजू सिंह ने कहा इस तरह के ब्रांड की जहानाबाद में जरूरत थी जो पूरा हो गया अब जहानाबाद के लोग एलेन कूपर के शानदार कपड़े एवं जूते चप्पल का आनंद ले सकेंगे शुभारंभ के मौके पर दिया जा रहा है शानदार ऑफर