दरधा नदी के पास रेलवे ट्रैक के युवक की पड़ी लाश की खबर से मची खलबली


जहानाबाद
जिले में लाश मिलने की खबर से नगर थाना के शहरी क्षेत्र में खलबली मच गई।
आज अहले सुबह जिले के नगर थाना क्षेत्र के दरधा नदी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिलने की खबर पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया। जहां शव की पहचान जहानाबाद के अरवल मोड़ समीप स्थित सरस्वती मार्केट के मालिक सुरेंद्र शर्मा के एकलौते पुत्र किशोर के रूप में हुई।
वही परिजनों को खबर जैसे ही लगी, परिजनों में चित्कार मच गया, सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वही मृतक के पिता सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे पुत्र को किसी ने हत्या कर लाश को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया। वही उन्होंने बताया चुकी जहां मेरे पुत्र का लाश फेका गया था,उस स्थान पर पहुंचने से पूर्व ही पुलिस द्वारा शव को उठा पोस्टमार्टम घर लाया जा चुका था। वही उन्होंने बताया कि मुझे पुरा विश्वास है कि किसी ने मेरे पुत्र को हत्या कर दी है।
मामला जो कुछ भी हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या है या आत्म हत्या।