देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

डीएम  ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय ,दक्षिणी, काको का निरीक्षण

रेडिमेंडीएल क्लासेज   के माध्यम से पिछड़ चुकी छात्राओं का स्तर सुधारने का निर्देश, भोजन, साफ सफाई ,खेल के मैदान एवं बागवानी के संबंध में भी दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश*


जहानाबाद
आज दिनांक ,12 नवंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे, जिला पदाधिकारीअलंकृता पांडे का आगमन ,डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय ,दक्षिणी ,काको में हुआ ।जिला पदाधिकारी के द्वारा इस दौरान 720 क्षमता के इस शैक्षणिक एवं आवासीय विद्यालय की वृहद स्तर पर ,सभी बिंदुओं पर जांच /निरीक्षण किया गया।
  बताते चले की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय ,दक्षिणी ,काको, 2011 से जहानाबाद में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा का केंद्र रहा है।
    जिला पदाधिकारी के आज के निरीक्षण में पाया गया कि इस विद्यालय में 509 बालिकाएं नामांकित हैं ,जिसमें से मात्र 98 बालिकाएं  ही निरीक्षण के दौरान उपस्थित थी। प्रधानाध्यापक के द्वारा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा से लगातार अवकाश के बाद विद्यालय 11 नवंबर 2024 से पुनः खुला है इस कारण बालिकाओं की उपस्थिति कम है ।जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से बालिकाओं के परिजनों से संपर्क करें एवं तुरंत उनकी उपस्थिति विद्यालय में कराए,जिससे कि उनका पठन-पाठन प्रभावित न हो। इस विद्यालय में 21 शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें से 17 शिक्षक उपस्थित पाए गए ,शेष चार स्वीकृत अवकाश पर थे।
            जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रधानाध्यापक / छात्रावास अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि परिसर में बागवानी कराए जिससे कि हरियाली के साथ-साथ सौंदरीकरण भी हो एवं बच्चों में भी इसके प्रति लगाओ बड़े। खेल के मैदान को भी बेहतर करें एवं इसे ज्यादा संवर्धित करें।
     इस छात्रावास की साफ सफाई की कमान जीविका दीदियों के हाथों में है। जिला पदाधिकारी के द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया की साफ सफाई का स्तर और भी बेहतर करें एवं पूरे परिसर में खरपतवार साफ करने पर भी विशेष ध्यान दें।
        आवासीय विद्यालय के मेस /रसोई का संचालन भी जीविका के माध्यम से किया जा रहा है ,जहां जिला पदाधिकारी के द्वारा खाद्य सामग्री एवं मेनू का निरीक्षण किया गया ,पाया गया कि बच्चों को भोजन मेनू के अनुरूप मिल रहा है तथापि भोजन के गुणवत्ता में और भी सुधार की जा सकती है जिसका निर्देश जीविका दीदियों को दिया गया।
    जिला पदाधिकारी के द्वारा बालिकाओं के कक्षाओं का भी भ्रमण किया गया एवं उनसे एक-एक कर बात भी की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्राओं से इस बात की भी पृच्छा की गई कि यदि उन्हें किसी तरह की समस्या है या अन्य भी बेहतरीन के संबंध में कोई सुझाव है तो वह सीधे जिला पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकती हैं। इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्राओं से गणित ,हिंदी एवं अन्य विषयों पर प्रश्न भी पूछे गए एवं उन्हें पठन-पाठन खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रयास करने का लक्ष्य दिया गया। यह आवासीय विद्यालय स्मार्ट क्लास , पुस्तकालय ,कंप्यूटर क्लास से सुसज्जित है। जिला पदाधिकारी के द्वारा इन सभी व्यवस्थाओं का निरंतर एवं सर्वोत्तम उपयोग छात्राओं के स्तर से किया जा सके इसको सुनिश्चित करने का निर्देश उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को दिया गया।
      इसी परिसर में राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, अन्य पिछड़ा वर्ग भी संचालित है।बताते चले की 520 सीटों वाले इस आवासीय विद्यालय हेतु भी अमथुआ पंचायत, काको  में अलग भवन का निर्माण अंतिम चरण में है एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर इसका संचालन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में किया जा रहा है ,जहां अन्य पिछड़ा वर्ग की 86 बालिकाएं नामांकित है ,जिसमें से आज 36 उपस्थित थी। इस विद्यालय के लिए भी अलग से 11 शिक्षक पदनियुक्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!