देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बुथ कमेटी का गठन हेतु हुलासगंज भाजपा का बैठक


हुलासगंज (जहानाबाद)
भारतीय जनता पार्टी हुलासगंज बुथ कमेटी का गठन हेतु हुलासगंज मंडल के प्रभारी दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामसुभक शर्मा के अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी पंचायत के प्रभारी नियुक्त किए गए श्री विजय शर्मा को सूरजपुर पंचायत रत्नेश शर्मा को तिरा पंचायत मुकेश कुमार को चिरी पंचायत परमात्मा शर्मा को वौरी पंचायत अनिल कुमार को कोकरसा पंचायत सौरभ कुमार को दावथु पंचायत कमलेश पंडित को मोरगांव पंचायत रविकांत रंजन को खुदौरी पंचायत हरिशंकर शर्मा को केउर पंचायत में नियुक्त किया गया सभी प्रभारी को 15 से 30 तारीख तक बूथ कमेटी को गठन कर लिया जाना है।