देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बिजली चोरी को लेकर 6 लोगों पर हुआ प्राथमिकी, 159148 का लगा जुर्माना


रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पोंदिल धर्मपुर गांव निवासी महेंद्र भारती पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए 46040 का जुर्माना लगाया है वही नव्या देवी पर 18085 अरविंद कुमार पर 40320 सृजय यादव पर 13213 प्रभादेवी पर 13826 उमेश चौधरी पर 2764 रुपए का जुर्माना लगाया गया इस मौके पर कनीय सारणी राहुल कुमार के अलावा कई विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मी सामिल थे।