भोजपुरी साहित्य में सत्येन की कविताए प्रेरणा दायक – उषा किरण


मुजफ्फरपुर । भोजपुरी साहित्य के कवि लेखक सत्येन्द्र कुमार सत्येम् की 83 वीं जन्म दिन के अवसर पर मुजफ्फरपुर के साहित्य सेवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन नवयुवक समिति ट्रस्ट मुजफ्फरपुर के सभागार में किया गया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अवध दूत के डिस्ट्रिक्ट व्यूरो चिफ व लेखिका डॉ उषाकिरण श्रीवास्तव ने कहा कि सत्यम् जी भोजपुरी साहित्य के पूरोधा के रुप में है, उनकी कविताएं भोजपुरी साहित्य का प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से रणबीर अभिमन्यु,विजयेश कुमार, डॉ पुष्पा प्रसाद, आलोक अभिषेक, मुन्नी चौधरी,चकपुरी जी, गोपाल भारती, तुलसी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर सम्मेलन को सफल बनाया। कवि सम्मेलन में भोजपुरी साहित्य के 83 वर्षीय सत्यम् जी को दीर्घायु होने कामना की गई एवं मुजफ्फरपुर के वरीय कवि अंजनी कुमार पाठक, हेमा सिंह, सविता राज, डॉ सोनी सुमन, मुस्कान केशरी आदि को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सतीश साथी एवं दीनबंधु आजाद द्वारा किया गया साथ ही संयोजन कवि उमेश राज ने किया।