भाई -भाई के झगडा में एक भाई गंभीर रूप से घायल; वीडियो आया सामने


जहानाबाद
जहानाबाद जहानाबाद में जमीनी विवाद में भाई-भाई में ईंट पत्थर चल गए। एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना भेलावर थाना क्षेत्र के रामदनी बीघा गांव की है जहां हरेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव से जमीन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था।
रविवार को जमीन नापी करने के लिए अमीन को बुलाया गया था। तभी वीरेंद्र यादव ने कहा कि जमीन नापी नाली के जमीन को छोड़कर होगा। हरेंद्र यादव ने इसका विरोध किया और कहा कि नाली समेत जमीन की नापी होगी। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगा कहा सुनी होते-होते दोनों भाई में ईट पत्थर चलने लगे जिसमें वीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि दोनों पक्ष से ईंट पत्थर चल रहा है। महिलाओं भी पत्थर फेंकते हुए नजर आ रही है। जिले में जमीनी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि हर शनिवार को थाना परिसर में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जमीनी विवाद निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। लेकिन सही ढंग से जनता दरबार में जमीनी विवाद निष्पादन नहीं होने के कारण मारपीट की घटना एवं खून खराब हो रहा है।