बेलदार, नोनिया और निषाद को आबादी के अनुसार सत्ता में भागीदारी दो : गणेश 16 फरवरी को पटना के अधिकार रैली में शामिल होने का किया आह्वान राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक संगठन के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को कर रहे थे संबोधित


जहानाबाद। बिंद बेलदार नोनिया निषाद सामाजिक संगठन के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सबका विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार बिंद ने आबादी के अनुसार इन अतिपिछड़ी जातियों को सत्ता में भागीदारी देने की मांग की। शहर के स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बिहार में अति पिछड़े जातियों की आबादी 42% है। बिंद बेलदार नोनिया और निषाद की आबादी 10% से अधिक है इसके बावजूद इन जातियों का सत्ता में भागीदारी न के बराबर है। देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अति पिछड़ी जातियां और खासकर बिंद बेलदार नोनिया और निषाद जातियों की उपेक्षा करती है। पिछड़ी,अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी बात तो सभी पिछड़ी अति पिछड़े जातियों की करते हैं लेकिन सत्ता में भागीदारी कुछ गिनी चुनी हुई जातियों को ही मिलती है। अन्य जातियां केवल उनका वोट बैंक बनने के काम में आती है। उन्होंने कहा कि अब अति पिछड़ी जातियां जाग़ चुकी है इसलिए राजनीतिक दलों को इन जातियों को सत्ता में भागीदारी और चुनाव में इन जातियों के बाहुल्य वाले सीटों पर टिकट देना होगा। अब यह जातियां केवल वोट बैंक बनने के काम में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी दलित पिछड़े और अति पिछड़ी जातियों तथा अल्पसंख्यकों को जगाने के लिए आगामी 16 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में मछुआरा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक अधिकार रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें जहानाबाद जिले से भी बड़ी संख्या में इन जातियों के लोग शामिल होंगे और अपने अधिकारों की मांग करेंगे। उन्होंने सभी अति पिछड़े वाला अल्पसंख्यकों से भारी संख्या में अधिकार रैली में शामिल होने का आह्वान किया।उन्होंने कहा की संख्या के हिसाब से विधानसभा सीटों में इन जातियों को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपने बच्चों को अच्छी और ऊंची शिक्षा देकर आगे बढ़ाने और आर्थिक विकास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और आर्थिक विकास से ही समाज का विकास हो सकता है। अगर समाज ने एकजुट होकर विकास किया तो कोई भी राजनीतिक पार्टी इसकी अनदेखी नहीं कर सकता है। सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉक्टर अजय बिंद, वृंदावन बिंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभयानंद, प्रदेश महासचिव विधि केवट, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बिंद के अलावा बद्री बिंद,रामजी बिंद नंदकिशोर और साधुजी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश बिंद कर रहे थे।