बेलागंज में मनोरमा देवी की होगी ऐतिहासिक जीत : जीवन कुमार..


बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में किया जनसंपर्क..*
गया
विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है,हर राजनीतिक पार्टी के नेता अपने-अपने उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं । इसी सिलसिले में बेलागंज उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कई गांव में जनसंपर्क यात्रा चला कर मनोरमा देवी के पक्ष में वोट मांगने का काम किया । जीवन कुमार ने कहा कि तीन दशक से बेलागंज के लोग राजद और सुरेंद्र यादव को अपना मत देती रही है लेकिन यहां के जनता के साथ सुरेंद्र यादव ने न्याय नहीं किया पहले खुद लगातार जीतते रहे और अब अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतार दिया है । क्या बेलागंज में कोई और दूसरा राजद कार्यकर्ता नहीं था जिसे उपचुनाव में मौका दिया जाए? क्या सुरेंद्र यादव और उनका परिवार ही राजद को जिताती है बाकी कार्यकर्ता और जनता का कोई योगदान नहीं रहता ?क्या कोई ऐसा नेता-कार्यकर्ता नहीं है जिन्हें आरजेडी टिकट दे सकती है ? इससे स्पष्ट होता है की जिस बेलागंज की जनता ने राजद पर भरोसा किया उस राजद ने बेलागंज के लोगों के साथ न्याय नहीं किया । इसलिए इस बार जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार एनडीए का विधायक बेलागंज का प्रतिनिधित्व करेंगे । मनोरमा देवी को एकजुट होकर वोट करके विधानसभा भेजने का काम करेंगे । बेलागंज के लोगों को मनोरमा देवी के अनुभव और कार्य करने की क्षमता का लाभ मिलेगा और बेलागंज विकसित बनेगा ।