देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बदलते परिवेश” नया दौर ,नया सफर


जहानाबाद
जिला प्रशासन , जहानाबाद के द्वारा सरकारी विद्यालयों के समग्र विकास को फ़लीभूत किया जा रहा है। गांधी इंटर विद्यालय कृष्णाश्रम ,सिकरिया ,पंचायत मांदे बिगहा, प्रखंड- जहानाबाद में, उत्कृष्ट पठन -पाठन की व्यवस्था,सुसज्जित लैब एवं पुस्तकालय हैं, के साथ साथ संवर्धित एवं एकीकृत स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निर्माण कराया गया है। मनरेगा के तहत निर्मित इस स्टेडियम में एथलेटिक ट्रैक, खो-खो, बास्केटबॉल,बैडमिंटन, वॉलीबॉल ,ऊंची कूद, लंबी कूद , कबड्डी जैसे खेल सहज खेले जा सकते हैं। यहां चेंजिंग रूम भी है और खिलाड़ी एवं खेल के प्रशंसक आराम से पवेलियन में बैठकर खेलों का आनंद भी ले सकते हैं।विद्यालय के छात्र-छात्राओ एवं अन्य भी खेल से जुड़े या खेल में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह एकीकृत खेल स्टेडियम नजीर बन कर उभरा है।