बाल विवाह मुक्त भारत के आवाहन पर निकाला गया जागरूकता रैली तथा किया पत्रकार वार्ता


जहानाबाद
बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वाहन पर ग्राम स्वराज समिति घोषी, जहानाबाद जिला बिहार में निकाला जागरूकता मार्च जिसमे हजारों की तादाद में शामिल हुए लोग, जिले में पिछले 6 माह में 140 बाल विवाह रुकवाने वाले गैर सरकारी संगठन ग्राम स्वराज समिति घोषी के सचिव राम शंकर शर्मा ने कहा इस अभियान से बाल विवाह के खिलाप लड़ाई को मिलेगी गति, रैली में बाल विवाह पर सरकारी अपसर पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शामिल आम एवं खास लोगों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ, ग्राम स्वराज समिति घोषी बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन का सहयोगी संगठन है,जो भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आवाहन पर जहानाबाद जिले में बाल विवाह के खिलाफ कई स्कुलो. एवं गाँवों में भारी संख्या जागरूकता वह शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए,इस दौरान मसाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पर महिलाओं बच्चों व पुरुषों सहित करीब 2000 लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली l
कि वह बाल विवाह संपन्न करने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे ग्राम स्वराज समिति घोषी 250 से भी अधिक अग्रणी गैर सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रही हैl ग्राम स्वराज समिति घोषी ।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान का समर्थन करते हुए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन रिबू ने कहा है हमने जब यह अभियान शुरू किया था तो इस समस्या को उसकी जल से मिटाने के लिए बाल विवाह की ऊंची दर वाले राज्यों पर केंद्रित एक लक्षित प्रयास था, सुविचारित दृष्टि और रणनीति के साथ शुरू हुआ यह अभियान अब राष्ट्रव्यापी शक्ल ले चुका है और आज देश में सदियों से जड़ जमाए बैठी इस प्रथा के खात्मे के लिए एकजुट है lग्राम स्वराज समिति 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन जस्ट जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रन का सहयोगी संगठन है जो देश में बाल सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करने व बाल अधिकारों के सुरक्षा व संरक्षण के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही हैं।
ग्राम स्वराज समिति 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन जस्ट जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रन का सहयोगी संगठन है जो देश में बाल सुरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करने व बाल अधिकारों के सुरक्षा व संरक्षण के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही हैं।