अनुसूचित जाति/जन जाति कर्मचारी संघ के। प्रदेश महासचिव का हुआ स्वागत


जहानाबाद
एससी /एसटी कर्मचारी संघ बिहार के प्रदेश महासचिव देवेंद्र रजक साहब(से.नि.-बि.प्र.से.) निजी काम से रतनी फरीदपुर जाने के क्रम में जहानाबाद में संबंधित जिला कमेटी द्वारा फूल ,माला, एवं बुक से भव्य स्वागत किया गया ,इसी क्रम में एक से.नि.शिक्षक के पेंशन संबंधित बहुत दिनों से लंबित कार्य निष्पादन हेतु शिक्षा भवन में जाकर डीपीओ स्थापना दिनेश कुमार पासवान जी एवं डीपीओ आनंद कुमार से भी सकारात्मक बातचीत हुई । साथ ही जहानाबाद जिला कमेटी के लोगों के साथ बैठकर शिक्षक, कर्मचारियों के समस्या एवं संघ संबंधी आवश्यक बातों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। इसमें भाग लेने वालों में जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ,जिला सचिव रामजीवन पासवान , कोषाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार , मीडिया प्रभारी दीपक कुमार चौधरी,वरीय उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, राजकुमार निराला, अनिल कुमार चौधरी, डॉ अशोक पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष राम लखन चौधरी।