अंजुमन तरक्की ए उर्दू,जहानाबाद के बैनर तले सात उम्मीदवार बने सहायक उर्दू अनुवादक


जहानाबाद
विशेष उर्दू टी ई टी की अपार सफलता के बाद अब अंजुमन तरक्की ए उर्दू जहानाबाद के तत्वावधान में ही जहानाबाद में चलाये जा रहे विशेष कोचिंग के सात उम्मीदवारों ने सहायक उर्दू अनुवादक के पद के लिए कामयाबी हासिल कर ली है। बताते चलें कि अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के सचिव प्रोफेसर गुलाम अस्दक की कुशल नेतृत्व में उर्दू अनुवादक एवं सहायक उर्दू अनुवादक पद की विशेष तैयारी कराई गई थी। अपने कम संसाधनों के बीच प्रोफेसर गुलाम अस्दक ने जिस तरह बच्चों की मार्गदर्शन की वह अपने आप में एक मिसाल है। बताते चलें कि सिर्फ 32 बच्चों के बैच में 28 उम्मीदवारों ने सहायक उर्दू अनुवादक के प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी जबकि मेन्स एग्जाम में कुल 14 और इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में 7 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है। इस कामयाबी पर प्रोफेसर गुलाम अस्दक ने सभी कामयाब उम्मीदवारों को बधाई दी है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
इस संदर्भ में श्री अस्दक ने बताया कि शीघ्र ही अंजुमन तरक्की ए उर्दू, जहानाबाद के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर सभी कामयाब उम्मीदवारों को सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि प्रोफेसर अस्दक के नेतृत्व में अंजुमन तरक्की ए बिहार एवं जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में चलाये गये विशेष उर्दू टी ई टी की परीक्षा में भी बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी जिसमें 432 उम्मीदवार कामयाब हुए थे, जो आज विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं। बधाई देने वालों में अंजुमन तरक्की ए उर्दू , जहानाबाद के अध्यक्ष हाफिज जमील अख्तर ( प्रधानाध्यापक ) , उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी), जावेद अशरफ उर्फ तमन्ना समेत अंजुमन तरक्की ए उर्दू जहानाबाद के सभी सदस्य शामिल हैं।