देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
अभाकाम के जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव के जन्मदिन पर जरूरतमंदो के बीच कराया गया मिठाई, बिस्कुट समेत अन्य सामग्री


गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई के कुछ सदस्यो ने अपने प्रिय नेता अभाकाम जिला इकाई गयाजी के अध्यक्ष चित्रांश मोहन श्रीवास्तव जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर उनके उत्तम स्वास्थ , दीर्घायु , सुयश एवम सुकिर्ती के लिये विष्णुपद मंदिर मे दरिद्र नारायण में बिस्कुट, मिठाई और नमकीन का वितरण किया। लोगो ने मोहन श्रीवास्तव जी को ढ़ेरों आशीर्वाद दिया है। उस दौरान मुकेश कुमार वर्मा , नवीन बिहारी प्रसाद , सुनील कुमार सिन्हा , विभूती भूषण और कुमार गौरव की भागीदारी रही है।वहीं मोहन श्रीवास्तव ने छठ महापर्व की तैयारी मे अपनी वयस्तता के बाजवुद जन्म दिन के निजी उत्सव के उपर जनसेवा को प्राथमिकता दिया है।