आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए घोसी रतनी फरीदपुर एवं मखदुमपुर प्रखंड के पंचायतों / नगर पंचायत में आयोजित किये जा रहे हैं विशेष शिविर


70 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग निबंधन कराकर 5 लाख तक के अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं:*
जहानाबाद
आयुष्मान कार्ड आम जनों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अति महत्वपूर्ण सुविधा है,जिसमें प्रति परिवार ,प्रतिवर्ष 5 लाख तक का इलाज किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल से कराया जा सकता है।
जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि से 70 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले वृद्धजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिसमें मात्र आधार कार्ड उपलब्ध होने पर उन्हें आयुष्मान कार्ड के तहत प्राप्त होने वाले सुविधाओं का लाभ मिलेगा।सरकार 70 वर्ष से ज्यादा के वृद्ध जनों को 5 लाख तक का व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने जा रही है । जिन 70 वर्षीय वृद्धजनों के परिवार का पूर्व मे आयुष्मान कार्ड निर्गत हुआ है ,उनका पुनःअलग से निबंधन करते हुए , उन्हें 5 लाख तक का अतिरिक्त व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इसी क्रम में विशेष शिविर का आयोजन घोसी, रतनी फरीदपुर एवं मखदुमपुर प्रखंड में दिनांक 26 नवंबर 2024 को कराया जा रहा है,:
1) घोसी प्रखंड के अहियासा, घोड़सर, मोहिदिनपुर,सेलाही
2) रतनी फरीदपुर के कसवां एवं सरता पंचायत में
3) मखदुमपुर में नगर पंचायत वार्ड संख्या 01, बेलावीरा पंचायत के बेला गांव एवं धरौत पंचायत के धरौत ग्राम में पंचायत सरकार भवन/ पंचायत भवन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं पंचायत स्तरीय ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आप सभी से आग्रह है कि विशेष कर वृद्धजन जिनकी आयु 70 वर्ष या उनसे ज्यादा हो चुकी है वह अपने आधार कार्ड के साथ संबंधित पंचायत के पंचायत सरकार भवन पंचायत भवन में प्रातः 11:00 से आकर आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, यहां भी आप आयुष्मान कार्ड के लिए निबंधन कराते हुए, आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।