2025 में फिर से 200 से ज्यादा सीट पर जीतेगी एनडीए* निरंजन केशव प्रिंस


जहानाबाद
आज बिहार में हो रहे 4 सीट पर उप चुनाव का मतगणना पूर्ण हुआ जिसमें में से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चारों सीट पर कब्जा जमा लिए है इस जीत पर जदयू नेता निरंजन केशव ने सर्वप्रथम सभी विजेता प्रत्याशी को जीत की बधाई दिया एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए बताया कि ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत है,और ये कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही फल है कि इस उपचुनाव में हमलोगों ने बिहार के चारों सीट पर कब्जा जमाया है,एक बार फिर बिहार की जनता ने माननीय प्रधानमंत्री एवं विकास पुरुष बिहार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है एवं विपक्ष को सिरे से नकारा दिया है , प्रिंस बताया कि 2010 में एनडीए ने अभी तक के सबसे ज्यादा सीट पर जीती थी फिर भी बेलागंज सीट हमलोग हारे थे इस बार तो बेलागंज की महान जनता ने बेलागंज की सीट को भी इसबार एनडीए की झोली में डाल दी है जिससे जनता ने ये साफ संकेत दिया है कि 2025 में एनडीए बड़ी जीत हासिल करेगी, और 2025 में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।