फाइलेरिया एवं कालाजार मुक्त पंचायत बनाने को लेकर हुई बैठक ।


घोसी प्रखंड के कुर्रे पंचायत में मुखिया आशा देवी की अध्यक्षता एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत भवन में (जी पी पी एफ टी ) ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का बैठक आयोजन किया गया ।
बैठक में मुखिया जी के दुआरा बताया गया कि हर हाल में पंचायत के सभी योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनबाने के लक्ष्य रखा गया है ताकि गरीब और साधारण परिवार के सभी लोगो को पांच लाख तक का स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हो, साथ ही संस्थागत प्रसव को कैसे बढ़ाया जाय इसके लिए उन्होंने इस बैठक में सभी उपस्थित लोगो को दिए , सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण,चार प्रसब पूर्ब जांच, सभी योग्य लाभार्थियों को एम्बुलेंस की सुविधा मिले ,परिवार नियोजन साधनो एवं सेवाओं के बारे में बिस्तृत रूप से आंगनबाड़ी सेविका,आशा,एवं ए एन एम् अपने अपने क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, समय पर जन्म मृत्यु कार्ड भी बनाया जाय ,योग्य लाभार्थियों को अब खुद भी मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है के बारे में बताया गया एवं इसके योग्य लाभार्थी कौन कौन है इसके बारे में भी बताया गया ,कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वाष केंद्र रेफरल हॉस्पिटल घोसी में भेजने ,कुर्रे पंचायत को फाइलेरिया एवं कालाजार मुक्त पंचायत बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है साथ ही अनिमिया मुक्त पंचायत बनाने, स्कूल ड्रॉप आउट पंचायत बनाने पर भी बिस्तृत रूप से चर्चा किया गया है ।
मुखिया जी के दुआरा बताया गया है कि क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जो भी छोटा या बड़ा त्रुटि है उसे लिखित रूप से वार्ड सदस्य के माध्यम से अबगत कराये ताकि उसे अगले साल के ग्राम पंचायत डेवलपमेन्ट प्लान में अपलोड करवाया जा सके ताकि बजट आने के बाद उसको करवाने में ज्यादा आसानी होगी ।
पिरामल फाउंडेशन से विनोद कुमार सिंह एवं संतोष कुमार के दुआरा बताया गया कि इस पंचायत को हमलोग सर्व प्रथम फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखते है उसके बाद कालाजार और होम डिलीवरी मुक्त पंचायय बनाने पर कार्य करेंगे । वि एच एन सी फण्ड का उपयोग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति एवं मुखिया जी से किस प्रकार आशा ,आंगनवाड़ी सहायता ले सकती है इसके बारे में बिस्तृत रूप से चर्चा किये ।
बैठक में पंचायत की सभी आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता ,जीविका दीदी ,वार्ड सदस्य ,आबास सहायक, पंचायत सचिव,विकास मित्र आदि उपस्थित थे ।