देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
जदयू में शामिल हुई वीणा मानवी, मिलन समारोह में संजय झा ने दिलाई सदस्यता


गया। बिहार उप चुनाव से पहले जदयू पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है. आज जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता वीणा मानवी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. वीणा मानवी के साथ विजय गुप्ता और बड़ी संख्या में लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई इस मौके पर संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री शिला मंडल सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. है इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम की अरुणीमा कुमारी,दिपशिखा सिंह, डॉ आदित्य कुमार,फाइमा खातुन, चंदन जयसवाल, सचिन राजपूत, पप्पू जयसवाल, अर्पणा शर्मा,मनिष सिंह, धीरज,सेवता शाही,काफी संख्या में महिला विकास मंच के लोग उपिस्थति दर्ज कराई।