अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, निर्माणधीन मकान में मजदूरों को काम करने से किया रोक।


निर्माणधीन मकान मालिक से मांगी र॑गदारी , नहीं देने पर काम न करने की दी धमकी।*
रतनी फरीदपुर(जहानाबाद) -जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है, जहां नव निर्माण मकान में काम कर रहे मजदूरों को अपराधियों द्वारा धमकी दिया जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद से नेहालपुर जाने वाली सड़क में स्थानीय मुखिया रश्मि देवी पति पूर्व प्रमुख प्रेमचंद कुमार का निर्माणधीन मकान में मजदूरों द्वारा काम किया जा रहा है।उस मकान में मजदूरों को काम न करने की मोबाइल द्वारा धमकी दिया गया है।
काम करवा रहे मजदूरों के हेड परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम मा॑देबिगहा निवासी रामबाबू दास ने बताया कि आज करीब 3बजकर35 मिनट पहला कौल एवं दुसरी कौल 3 बजकर 42 मिनट पर क्रमशः मोबाइल न 7202552701एव॑ 9122557102 से धमकी दिया गया कि यदि काम ब॑द नहीं किया तो अ॑जाम भुगतान पड़ेगा। वही राज मिस्त्री ने बताया कि कौल करने वाला 48 घ॑टा की मोहलत देते हुए कहा कि कोई भी मजदूर निर्माणाधीन मकान में काम करते दिखा तो गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि हमलोग काफी भयभीत हैं। हालाकी निर्माणाधीन मकान मालिक पूर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया पति प्रेमचंद कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व भी मजदूरों को काम करने से रोक दिया गया था,जिसका लिखित आवेदन शकूराबाद थाना को दे दिया गया है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है,और कारवाई भी किया जा रहा है।