समाजवादी समाज का निर्माण ही कम्युनिस्टो का लक्ष्य : कामरेड दिनेश


मखदुमपुर (जहानाबाद )
ब्राॅच सम्मेलन आज एक निजी हाॅल में कामरेड अरविंद दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । झंडोत्तोलन पार्टी के पूर्व राज्य कमेटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद ने किया । शहीदवेदी पर माल्यार्पण के बाद ब्रांच सचिव कामरेड भूषण यादव ने शोक प्रस्ताव पेश किया एवं सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रहकर पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी , पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य व अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की । सम्मेलन का उद्धघाटन करते हुए पूर्व राज्य कमेटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा की समाजवादी समाज का निर्माण की कम्युनिस्टो का मुख्य लक्ष्य है । हमें इसके लिए बहुमत जनता को गोल बंद कर जन संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है । वर्तमान में भाजपानीत मोदी सरकार लगातार जन विरोधी कारर्पोरेटपरस्त आर्थिक नितियो को हम बहुमत जनता पर थोप रही है जिससे कि देश में गरीबी और बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है महंगाई अपने चरम सीमा । जबकि सम्मेलन को जिला कमेटी सदस्य कामरेड सूर्य कान्त सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की हमारी असली ताकत जनता की ताकत है और हमें उनके सवालों पर संघर्ष करते हुए अपने जन संगठन को मजबूत कर एक निर्णायक लड़ाई की ओर आगे बढ़ाना है तभी हम कामरेड दिनेश के आह्वान को पूरा करने की ओर अग्रसर हो सकते हैं और यही हमारी पार्टी की कार्यंनिति भी है । सम्मेलन को लोकल कमेटी के सचिव कामरेड अरविंद कुमार एवं लोकल कमेटी के सदस्य कामरेड खुर्शीद आलम ने भी संबोधित किया । अगले कार्यावधि के लिए कामरेड नगीना पासवान को सचिव चुना गया । कामरेड बीरेंद्र यादव , कामरेड भूषण यादव कामरेड अरविंद दास सुजीत कुमार रमेश कुमार आदि भी सम्मेलन में उपस्थित थे ।