एनीमिया के तहत हुआ टेस्ट ट्रीट एंड टॉक कैम्प का आयोजन


हुलासगंज (जहानाबाद)
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हुलासगंज में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत टेस्ट ट्रीट और टॉक कैम्प का आयोजन किया गया । इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एनीमिया कई बीमारियों को जन्म देती है। खासकर युवती एवं महिलाएं इसकी चपेट में आकर ज्यादा परेशान होते है। इससे बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। पिरामल फाउंडेशन से रवि रंजन कुमार एवं रितेश कुमार ने बच्चों को एनीमिया के दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ तनबीरउद्दीन,डॉ असलम हसन ने एनीमिया के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में जांच के बाद अलवेंडाजोल ,आयरन की नीली गोली ,कैल्शियम की सिरप सहित अन्य दवाइयां 68 छात्राओं को उपलब्ध कराई गई।
पिरामल फाउंडेशन से संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक तीन माह पर हीमोग्लोबिन के जांच होने से आपके शरीर में खून की मात्रा की जानकारी होती है,इससे आप अपने खान पान में सुधार ला सकते है जिससे की आप सभी लोगो का स्वास्थ्य और पढाई में मन लगेगा और आपलोग स्वस्थ्य रहेंगे तो स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा इससे समाज और देश दोनों को काफी फायदा होगा ।