बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह को दिया सिम्बल, मां बेला काली का किया पूजन


गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के मार्गदर्शन एवं नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने महागठबंधन के सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में जायेगी। सभी दोनो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जिसमें इमामगंज से रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी राजद,बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह राजद, बेलागंज प्रत्याशी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी से आशिर्वाद लिए एवं सिब्बल लेकर मां बेला काली का दर्शन किया एवं विधिवत पूजा अर्चना किए और जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया है आगमी गुरुवार को नामांकन करेगे बेला प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है। बिहार में जनता बदलाव चाहती है और लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है। चारों विधान सभा के सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।
इस अवसर पर राजद के संसदीय दल के नेता सह औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा थे।