क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ समापन , बिहार सरकार के खेल मंत्री ने किया पुरस्कार वितरण


जहानाबाद
जहानाबाद क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार बबलू के अध्यक्षता में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल महोत्सव समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन जहानाबाद के स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत क्रीड़ा भारती के ध्वजारोहण एवं मां भारती एवं हनुमान जी के पुष्पांजलि के उपरांत दीप प्रज्वलित कर एवं क्रीड़ा भारती का खेल गीत के साथ स्वागत गान के उपरान्त कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।उसके बाद माननीय मुख्य अतिथि बिहार सरकार खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता जी एवं सभी मचासीन अतिथियों को तुलसी का पौधा अंग वस्त्र एवं ममेंटो देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि माननीय सुरेंद्र मेहता जी ने मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की बिहार के सभी प्रखंडों में खेल मैदान बनाने के लिए जमीन का सर्वे का कार्य किया जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में खेल को और ऊपर तक ले जाने का जो भी प्रयास होगा हम करेंगे। मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान राजेश्वर राज जी ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे तन और मन और मस्तिष्क तीनों स्वस्थ होता है। क्रीड़ा भारती के द्वारा जो आयोजन किया गया इसके लिए मैं जहानाबाद की पूरी टीम को शुभकामना देता हूं।
इसके बाद प्रांत अध्यक्ष श्रीमान रवि रंजन जी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से समाज में समरसता पैदा होती है, इसमें जाति और धर्म का बंधन टूटा है और शारीरिक ऊर्जा हमें प्राप्त होती है। खेल महोत्सव में पुरस्कार वितरण बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता एवं क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष काराकाट के पूर्व विधायक श्रीमान राजेश्वर राज एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
खेल महोत्सव समारोह को संबोधित करने वालों में भाजपा नेता विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी,पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन शर्मा, क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री रमेश कुमार, भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा समेत कई लोग शामिल थे। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र के सह संयोजक श्रीमान उमेश जी,प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश कुमार,गया जिला अध्यक्ष डॉ अजीत मिश्रा, पटना महानगर अध्यक्ष अंजनी जी, गया विभाग संयोजक अनंत जी, क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष जयराम शर्मा, अजीत जी, सह मंत्री निवास कुमार, राजा कुमार, संतोष कुमार गोपाल सिंह, गजेंद्र कुमार,विक्रम कुमार, राज मल्होत्रा, अंशुल, रूपेश, प्रकाश समेत खेल महोत्सव से जुड़े कई गण मान्य लोग शामिल थे। इस अवसर पर खेल जगत के कई खिलाड़ी उपस्थित थे। खेल महोत्सव में आए हुए आगत सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री राजेश कुमार के द्वारा किया गया।