उमता के गोलोक धाम आनंदन में चर्तुमास महायज्ञ में संत कर रहे श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन


मखदुमपुर (जहानाबाद )
मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के उमता गोलोक धाम आनंदम में आयोजित हो रहे लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ में मंगलवार को भगवान का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव समारोह में राष्ट्रीय कथा वाचक आचार्य श्री देवकीनंदन महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर पापियों का पाप बढ़ता है तो पृथ्वी पर पापियों के संहार करने के लिए एवं आम लोगों को पाप मुक्त करने के लिए भगवान का आगमन होता है। महाराज जी ने कहा कि गाय, गौरी, गंगा और गीता की रक्षा से ही पृथ्वी का कल्याण होता है। आचार्य श्री ने कहा कि आज के परिवेश में व्यापक मानव कल्याण के लिए बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म संसार से अवगत कराना आवश्यक है। महाराज जी ने कहा कि उचित संस्कारों से वंचित हमारे बच्चे आज मानसिक पीड़ा और कष्ट के भागी बन रहे हैं। ऐसे में युवाओं के लिए सत्संग आवश्यक है। सत्संग से ही युवा पीढ़ी के जीवन में संस्कार की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि कुसंगत से बचने के लिए कम उम्र से ही बच्चों को सत्संग की आदत डालनी चाहिए। जीवात्मा के ऊपर जब परमात्मा की विशेष कृपा होती है तभी मनुष्य को आध्यात्मिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।
-प्रवचन सुनने को इलाके भर के श्रद्धालुओं की लग रही भीड़ :
महाराज जी का यज्ञ स्थल पर प्रवचन सुनने के लिए गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गावों के लोग पधार रहे हैं। प्रवचन से मार्गदर्शन लेकर भक्त भाव विभोर हो रहे हैं। भजन के माध्यम से संगीत रस में भक्त भाव विभोर होते हुए कई श्रद्धालु मौके पर भगवत भक्ति में लीन होकर थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं। गौशाला के आस पास के सभी भक्त भक्ति के माहौल में सराबोर हो रहे हैं। आयोजन में भाग ले रहे सामाजिक कार्यकर्ता विमल कुमार ने बताया कि उमता में आयोजित हो रहे इस लक्ष्मी नारायण चातुर्मास यज्ञ में स्थानीय सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित कई राजनेता भी शामिल होकर भक्तिरस के महासागर में यहां डुबकी लगा चुके हैं। कुल मिलाकर पूरा माहौल इस महत्वपूर्ण आध्यात्मिक व धार्मिक आयोजन से पवित्रता में समाता दिख रहा है।