देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल परीक्षाफल हुआ घोषित ।

विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा कि जिज्ञासा एवं सतत् अभ्यास से बच्चों में प्रतिभा होती है विकसित।*
सदर प्रखंड के सुलतानी पंडूई में संचालित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा का परीक्षाफल घोषित किया गया।  इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन विद्यालय प्रबंधन ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों की काफी भीड़ भी दिखाई दी, इसी अवसर पर वर्ग नर्सरी से वर्ग 4 तक के बच्चों के अभिभावक ने भाग लिया । सभी वर्गों के टर्म फर्स्ट के परिणाम शानदार रहे।  विद्यालय के प्रदर्शन एवं शिक्षकों के मेहनत से अभिभावक काफी खुश व संतुष्ट नजर आए। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन सह निदेशक एसपी सिंह ने अभिभावकों को बताया कि  पैरेंट्स टीचर मीटिंग के इस मौके को कभी चूकना नहीं चाहिए क्योंकि शिक्षक और अभिभावक दोनों के सामंजस्य से ही बच्चों के भविष्य को  संवारा जा सकता है। उन्होंने इस बात के प्रति भी अभिभावकों को कहा कि हमेशा शिक्षकों का सम्मान करें अच्छे व्यवहार से ही बच्चों के अंदर भविष्य के लिए संस्कार दिए जा सकते है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों का मनोबल जरूर बढ़ाने का कार्य करे जो बच्चों के भविष्य के लिए एक मोटिवेशन का काम करेगा। इस पूरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने कहा कि अभिभावक और शिक्षक का समागम सच में काफी शानदार है,जिसकी झलक ग्रामीण क्षेत्र में नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि पीटीएम किसी भी विद्यालय का महत्वपूर्ण गतिविधियों में एक है।  यह शिक्षक और माता पिता दोनों के लिए बच्चों के बेहतरी के लिए काम करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह विद्यालय का प्रयाय है कि अभिभावकों के हर समस्या एवं गलतफहमी का निराकरण हो। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप बच्चों के गतिविधि का जांच करते ही है ,थोड़ा विद्यालय के गतिविधियों को भी देखने की कोशिश करें। इस विद्यालय के बच्चों में तनिक भी प्रतिभा की कमी नहीं है ,बस उन्हें सही मार्गदर्शन देकर उनके सपनों को पंख दिया जा सकता है। अभिभावक और शिक्षक दोनों अपने दायित्व को समझने लगेंगे तब ही बच्चों के अंदर जिज्ञासा भी बढ़ेगा और परिणाम भी काफी बेहतर होगा। बच्चों के बेहतर निर्माण में अभिभावकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। संस्था ने भरोसा दिया है कि अनुशासन,क्वालिटी ऑफ एजुकेशन आदि के साथ कभी समझौता नहीं करेगा ।उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का मॉडल विद्यालय साईं सेंट्रल है क्योंकि यहां बच्चों पर विशेष नजर रखने के लिए विद्यालय का अपना एप्लीकेशन है। इस परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों ने बेहतर किया और जिन बच्चों में कमी देखी गई उन्हें हिदायत भी दिया गया। इस परीक्षा प्रथम स्थान प्राप्त करने में  वर्ग बिगिनर से रजनीश कुमार , टॉडलर से विकास कुमार , एक्सप्लोरर से अंकुश कुमार ,वन ‘A’ & B से शुभम राज एवं  रवि रंजन कुमार , टू से नवीन शंकर वर्मा , वर्ग थ्री से सुमित कुमार ,वर्ग चार से सुशील कुमार आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिंह, राहुल शर्मा , चन्द्रीश योगी, निर्भय सिंह , स्वीटी कुमारी , रिंकू कुमारी , काजल ,नेहा , वैष्णवी , आर्या सिन्हा, अमृता, प्रीति कुमारी आदि शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों के साथ अभिभावकों की उपस्थिति थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!