देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पी० पी० एम० स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

जहानाबाद
स्थानीय पी० पी० एम०  स्कूल जहानाबाद में दीपावली के पावन अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र / छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, दीप निर्माण प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई तथा आकर्षक दीप पेंटिंग व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। राम – सीता की झांकी भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई  जो बड़ा ही आकर्षक था। इस अवसर पर मौजूद स्कूल के निर्देशिका डॉ० इन्दु कश्यप ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और अपने संबोधन में कहा कि यह दीपावली हमे यह सिखाती है कि अहंकार अधर्म और बुराई का अंत निश्चित है और सत्य, धर्म और अच्छाई की हमेशा जीत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व को अधिकतम पहलु से अवश्य जोड़े और दीपों के साथ-साथ खुद को भी रौशन करें।
         स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस० के सुनील ने कहा कि स्वच्छता से जुड़ा यह पर्व अध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में देखा जाता है साथ ही यह हमें सामूहिकता , समर्पण और सहयोग के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सचेत किया और कहा कि दीपावली मनाने के दौरान पर्यावरण का ध्यान रखने की जरूरत है साथी ही विस्फोटक पटाखे से  भी परहेज करें ताकि आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे और पर्यावरण भी प्रभावित न हो।
इस अवसर पर आयोजित दीप निर्माण प्रतियोगिता में *सिम्पी कुमारी, नैतिका कुमारी, रीतिक कुमार, आशीष कुमार रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 के सौरभ एण्ड ग्रुप, कक्षा 10 के कशिश एण्ड ग्रुप, व कक्षा 9 के मुस्कान एण्ड ग्रुप, कक्षा 2 के निधि एण्ड ग्रुप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थी स्थान प्राप्त किए। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कक्षा 2 का धनराज, सौरभ, अंकित कुमार कक्षा 3 में आयुष कुमार, कक्षा 4 में रौशन कुमार, सृष्टि कुमारी, हिमांशु कुमार कक्षा 6 के कृतिका कुमारी, अक्षिता कुमारी, प्राची कुमारी, कक्षा 5 के नव्या कुमारी, सान्या कुमारी, हिमांशु कुमार , कक्षा 7 के पल्लवी कुमारी, सान्या कुमारी, अनमोल पाण्डेय कक्षा 8 सौरभ कुमार, श्रेया शर्मा, सपना कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
      इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकव्ंद दिन व छात्र/छात्राओं के अलावे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!