राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में पी० पी०पब्लिक स्कूल क्वार्टर फाइनल में पहुंची


जहानाबाद
हरियाणा के रोहतक में चल रहे राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभा पल्लवण पब्लिक स्कूल,प्रतिभा नगर, एरोड्राम, जहानाबाद के खिलाड़ियों ने अपने जीत का क्रम बरकरार रखा । बताते चलें कि रोहतक के ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के खेल परिसर में चल रहे इस कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश को 38- 20 और पंजाब को 32- 12 के अंतर से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया । कप्तान आस्था के प्रतिनिधित्व में रिचा ,रिया, अलीशा, अनन्या,सुहानी जैसे जैसे खिलाड़ियों ने हरियाणा में अपनी जीत का परचम फहराए रखा । खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए पी०पी० एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ० अभिराम सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार अपने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गौरवान्वित है । मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि यही खिलाड़ी आगे चलकर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । कोच अतुल कुमार ने बताया कि हमारा आगामी मैच क्वार्टर फाइनल में घरेलू टीम हरियाणा के साथ है और हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं ।