सी ०बी०एस०ई० क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में पी०पी०पब्लिक स्कूल बना चैंपियन


जहानाबाद
रांची में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम जहानाबाद के विद्यार्थियों ने अपने दम- खम से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बताते चलें कि राज्य स्तरीय क्लस्टर खेल प्रतियोगिता में बिहार एवं झारखंड के सीबीएसई के अंतर्गत 134 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था । जिसमें अंडर – 17 बालिका वर्ग में इस विद्यालय के छात्राओं ने 33- 32 के अंतर से माउंट फोर्ट स्कूल, गुमला को हराकर क्लस्टर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया । जहां रिया कुमारी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई । वहीं अनन्या कुमारी को बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । टीम के अन्य खिलाड़ियों में रिया कुमारी ,आस्था, तनु ,पलक, अलीशा ,सुहानी, मुस्कान व सिमरन कुमारी जैसे खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम ने यह ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए काफी संघर्ष किया । विद्यालय के खेल शिक्षक श्री अतुल कुमार ने बताया कि यह खिलाड़ियों के संघर्ष एवं विद्यालय परिवार के सही मार्गदर्शन का यह निष्कर्ष है कि हम यह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे ।अब यह विद्यालय टीम 18 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पंजाब के लिए कूच करेगी । विद्यालय खिलाड़ियों के इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए पी०पी०शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ० अभिराम सिंह ने कहा कि खेलकूद अप्रत्यक्ष रूप से आध्यात्मिक विकास में भी सहायक होते हैं । यह जीवन संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते हैं मेरी कामना है कि आप विद्यालय ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर से आगे निकलकर देश का प्रतिनिधित्व करें । आप जैसे होनहार छात्रों पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करती है । आप आने वाली पीढ़ी के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।डॉ० सिंह के द्वारा खिलाड़ियों के साथ ही खेल शिक्षक अतुल कुमार को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य के साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।